logo

बाल विवाह के खिलाफ लोगों को किया जागरूक ।

लक्ष्मण वर्मा
संवाददाता

सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कंपेशन ( बाल आश्रम ) द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम बास नरबद में बाल आश्रम माता सुमेधा कैलाश के निर्देशन में बाल विवाह के खिलाफ जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को बाल विवाह के खिलाफ जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए जनजागरूकता पेम्पलेट वितरित कर व घर घर संपर्क कर बाल विवाह जन जागरूकता अभियान चलाया गया , जिसमे लोगों को बताया गया कि बाल विवाह में शामिल बाराती, धराती , पंडित , टेंट वाले, हलवाई , फोटो ग्राफर , नाई, माता पिता व बिचौलिया सभी को दो साल की कारावास या एक लाख रूपये तक की सजा का प्रावधान है । बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी देकर व बाल विवाह के खिलाफ बने कानूनों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही कही भी बाल विवाह कि जानकारी होतो उसकी शिकायत जिला कलेक्टर , उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार , थानाधिकारी व 1098 पर भी शिकायत कर सकते है

0
1019 views